चाणक्य एजुकेशनल अकादमी में इंवेस्टर सेरेमनी में छात्र-छात्राओं को दी जिम्मेदारी:

चाणक्य एजुकेशनल अकादमी में इंवेस्टर सेरेमनी में छात्र-छात्राओं को दी जिम्मेदारी:
चाणक्य एजुकेशनल अकादमी में गुरुवार को इन्वेस्टर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निर्देशक राजेश सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान और समूह गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राजेश सिन्हा ने स्कूल हेड बॉय के रूप में सौरभ कुमार , हेड गर्ल के रूप में रानी कुमारी , स्कूल वाइस कप्तान के रूप में साहिल सिंह और स्वाति कुमारी को बैच पहनाकर जिम्मेवारी सौंपी गई। इनके अलावा प्रिंस कुमार , जय कुमार , धीरज गुप्ता , अरविंद कुमार , पायल कुमारी , प्रियंका यादव , ऋचा यादव , साधना कुमारी और आर्यन पासवान को विद्यालय के प्रिफेक्ट के रूप में बैच पहनाकर जिम्मेवारी सौंपी गई। विद्यालय के निर्देशक राजेश सिन्हा ने कहा हर साल विद्यालय में इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन किया जाता है तथा बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल शिवम सिंह शिक्षक जयराम दास , आशीष कुमार , अमित मोदी , चंदन कुमार , अनु वर्मा , भूमिका कुमारी , नंदनी कुमारी , जितेंद्र यादव , शेखर कुमार , रिंकू देवी और सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।