मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की विदाई और कक्षा 10 के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की विदाई और कक्षा 10 के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन

कोडरमा – झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह और कक्षा 10 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और केक कटिंग के साथ हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 11 के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों के लिए भावनात्मक विदाई संदेश दिए, वहीं शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस विशेष अवसर पर स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वही प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र नमन अग्रवाल, मान्यता राज एवं सुहाना जैन ने अपने अनुभव साझा किए और स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्र नमन अग्रवाल को मिस्टर मॉडर्न एवं छात्रा मान्यता राज को मिस मॉडर्न के ख़िताब से नवाजा गया। विदाई और आशीर्वाद समारोह भावनाओं और प्रेरणा से भरपूर रहा, जिसमें सभी ने एक-दूसरे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।