बरनवाल महिला समिति द्वारा एकल ग्रामोत्थान संस्थान कैंपस में पिकनिक का कार्यक्रम किया गया:- ललिता
बरनवाल महिला समिति द्वारा एकल ग्रामोत्थान संस्थान कैंपस में पिकनिक का कार्यक्रम किया गया:- ललिता
गिरिडीह:- आज बरनवाल महिला समिति ,गिरिडीह झारखण्ड में ललिता बरनवाल की अध्यक्षता में एकल ग्रामोत्थान संस्थान कैंपस में पिकनिक का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग ली ।कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा। सभी बहनों ने पिकनिक के दौरान कई तरह के गेम खेली और जीतने वाले को कई उपहार दिया गया। सभी बहनों ने बहुत ही मस्ती की जैसे उनका बचपना लौट आया हो । दिन कैसे बीत गया पता हीं नहीं चला।इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारा बढ़ता है।कार्यक्रम के दौरान कई सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई।
