भाजपा नगर मंडल गढ़वा के द्वारा टण्डवा जनकपुर मुहल्ला वार्ड न 20 में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया

63418d71-5f9b-48cc-a457-59d0a95bc05f

गढ़वा:–भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा टण्डवा जनकपुर मुहल्ला वार्ड न 20 में मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष राज कुमार आनंद कुमार बबलू कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी उपस्थित थे भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो महामंत्री संतोष दुबे ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री रवींद्र जायसवाल भाजपा नेता डॉक्टर पतंजलि विनोद जायसवाल राजकुमार मलेशिया धनंजय गोंड बबलू पटवा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लखन गुप्ता के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा किया गया भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के द्वारा कहा गया कि गढ़वा में मंत्री के द्वारा भ्रष्टाचार तुष्टिकरण क़ायम है सरकार बनने पर समाप्त किया जाएगा आप सभी लोग 13 तारीख़ को भाजपा के कमल निशान पर बटन दबा कर बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाये, मंत्री के द्वारा विकास का सिर्फ़ ढिंढोरा पीटा जा रहा है अल टंडवा जैसे जगह पर मूलभूत विकास नहीं किया गया है अब समय आ गया है यहाँ से इस भ्रष्टाचारी मंत्री को उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी रोड नाली जर्जर है और भ्रष्टाचार क़ायम है टंडवा के जनता को आने जाने के लिए पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के समय पीपा पुल का निर्माण के लिए राशि उपलब्ध नगर परिषद को कराया गया था उस राशि को भी सरेंडर कर यह मंत्री पीपा पुल का निर्माण नहीं करा पाये और कहते हैं कि विकास किया है सिर्फ़ इनका विकास काग़ज़ पर दिखता है ज़मीन पर नहीं दिखता है इस सब को भाजपा की सरकार आने में समाप्त किया जाएगा कार्यक्रम में काफी संख्या में टंडवा के महिलाएँ पुरुष किसान युवा उपस्थित थे।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500