विधायक प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के समर्थन में विभिन्न पार्टी के सदस्य जुड़े

730e6cc3-ae95-43eb-bdec-2c0445799c58

विधायक प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के समर्थन में विभिन्न पार्टी के सदस्य जुड़े

बिश्रामपुर, 2 नवंबर 2024: ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद को आज विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ। कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर उनके साथ जुड़े और एकजुटता का वादा किया।

इस मौके पर शामिल होने वाले नेताओं में क्रांति मंच के शत्रुघन कुमार शत्रु, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, आजाद समाज पार्टी के गढ़वा जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि, पूर्व प्रखंड प्रभारी नंदू चंद्रवंशी, जनार्दन चंद्रवंशी (नावाबाजार), लालदेव बैठा, मुकेश बैठा, अवधेश बैठा, विद्यासागर प्रजापति, डॉ. एमडी खान, अखिलेश राम (आरजेडी), रंजीत कुमार (राजद), सीताराम विश्वकर्मा (बीजेपी), परीखा राम, रामचंद्र राम, दिलकेश्वर शाह (बीजेपी) जैसे कई महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे।

इन सभी नेताओं ने ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास, समानता और सामाजिक न्याय की ओर कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

ब्रह्मदेव प्रसाद ने नए समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह समर्थन एकजुटता और बदलाव की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सहयोग क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और जनसेवा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500