इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी श्री के० एन० त्रिपाठी ने चैनपुर प्रखंड के बोड़ी,करसों, सलतुआ, सेमरा आदि पंचायत के विभिन्न टोला में किया तूफानी दौरा!

e4be833b-8cc9-4f90-b9e2-c92c51361fd6

इन दस वर्षों में डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र के जनता जो कष्ट झेली हैं, उसे किसी भी किमत पर भूलना नहीं चाहिए,चाहे लोग कितना भी भटकाने का प्रयास करें :- के० एन० त्रिपाठी

चैनपुर प्रखंड के बोड़ी,करसों, सलतुआ, सेमरा आदि पंचायत के विभिन्न टोला में किया तूफानी दौरा!

चैनपुर -आज दिनांक 02 नवम्बर दिन शनिवार को इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी श्री के० एन० त्रिपाठी ने चैनपुर प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पंचायत के विभिन्न इलाकों का सधन जनसंपर्क सह परिभ्रमण कार्यक्रम चलाया जिसमें जोश जुनून और उत्साह से स्थानीय लोग लबरेज थे। उन्होंने चैनपुर प्रखंड के सूदूरवर्ती पंचायत बोड़ी के मतौली,घासी टोला, चेरो टोला मंदिर टोला, करसों पंचायत के लेमोईया, आदिवासी टोला,कोईरी टोला, पश्चिमी टोला पुराना टोला, यादव टोला, भुईयां टोला,हरिजन टोला, मंदिर पर, बाजार, पुरबदेवरा, केलहार,पचलेवा सलतुआ पंचायत के थम्हवा, सगरदिनवा, मलतुआ, कुमनी, सलतुआ, मकईयाटांड, बहेरा,करमडीह, खाम्ही, सेमरा पंचायत के खूरा, खरोह, सेमरा, कुदागा, मिश्रा सेमरा, नेऊरा, गरदा आदि इलाकों में दौरा कर आगामी 13 नवम्बर को अपने बच्चों के भविष्य निर्माण और क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अपना मत का प्रयोग की बात कही।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सभी साथियों को मूल रूप से तीन बात याद रखना चाहिए।
1.) पहला बात विधायक का काम अपने क्षेत्र के लोगों का हक-हिस्सा, आवाज़ विधानसभा में उठाना है और हक़ -हिस्सा लेकर डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आना है।

2.) दूसरी बात इस दस साल में जो कष्ट डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा के लोगों ने झेलीं है , उनको किसी भी कीमत पर नहीं भूलना चाहिए,चाहे कोई कितना भी भटकाने का प्रयास करें!

3.) तिसरी बात पांच साल में आपको जो काम डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र में करवाना है,चाहे वो कोयल नदी को बांधने की बात हो , चाहे पेयजल की बात हो , चाहे खासमखास की बात हो चाहे सिंचाई की बात हो, चाहे बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात हो, चाहे सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल की बात हो वो काम किससे करवा सकते हैं और कौन कर सकता है!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500