“बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कराटे प्रशिक्षण शिविर: आत्मविश्वास और स्वावलंबन की ओर कदम”
अर्ली लर्नर्स कोचिंग क्लासेस द्वारा शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, एवं आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झंडा मैदान में मार्शलआर्ट कराटे का एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक और प्रशिक्षक के रूप में श्री दीपक श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को मार्शलआर्ट का प्रशिक्षण दिया साथ ही अपनी बहुमूल्य उपस्थिति और योगदान से बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास पर विशेष जोर दिया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और स्वावलंबन की भावना का विकास हुआ। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए सीखने का अवसर बना, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल भी सिद्ध हुआ।

