अगस्त क्रांति और अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

0

कांग्रेस कार्यालय में अगस्त क्रांति और धुम धाम से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में अगस्त क्राति दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस गौरव पर्व के रूप में धूम-धाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ,मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी वन प्रमंडल के डीएफओ मौन प्रकाश और धन्यवाद ज्ञापन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया । आज कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में कांग्रेस के अगस्त क्रांति दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश डेलीगेट कुवारी बाखला, रूप कुमारी टोप्पनो,बिंदु कच्छप,सुशील बोरोई,शिल्पी एक्का को शाल देकर सम्मनित किया गया और इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में वृक्ष रोपण भी किया गया है । इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के सम्मान में मनाया जाता है , सन 1994 में संयुक्त राष्ट्र में 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था । विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस या विश्व आदिवासी दिवस विश्व की स्वदेशी आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि अगस्त क्राति दिवस में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का अहवान किया था । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा,मुन्ना सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,बिनोद सिंह,यमुना यादव,संजय तिवारी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मिथिलेश दुबे, संजय कुमार यादव, कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, कौशल कुमार सिंह, सैयद अशरफ अली, अनिल भुईयां, सदरूल होदा, बाबर अंसारी, गणेश कुमार रजक, प्रकाश यादव, रौनक सिंह, अजय कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, पवन कुमार यादव, अमृतेष रंजन, उदय पाण्डेय, मुस्ताक अंसारी,अभिषेक आनंद,रिशू वर्मा,अजय वर्मा,पिंटू कुमार ,सनी के अतिरिक्त रेंजर वनरक्षी और वनकर्मी के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *