अबुआ आवास प्राथमिकता सूची में लापरवाही को लेकर नाराज मुखियाओं ने हड़ताल की दी चेतावनी

अबुआ आवास प्राथमिकता सूची में लापरवाही को लेकर नाराज मुखियाओं ने हड़ताल की दी चेतावनी
अबुआ आवास हेतु प्राथमिकता सूची बनाने में प्रखंड कोऑर्डिनेटर पर लापरवाही बरतने को लेकर छत्तरपुर प्रखंड के मुखिया संघ के द्वरा रविवार को बैठक बुलाई गई।
बैठक में उपस्थित मुखिया लोगो का कहना है की अबुआ आवास ग्राम सभा कर असहाय योग्य लाभुकों की प्राथमिकता देते हुए सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय आवास कोडिनेटर को सौपा गया था लेकिन कोडिनेटर ने मुखिया के द्वारा ग्राम सभा की प्राथमिकता सूची के विरुद्ध अलग से प्राथमिकता सूची तैयार कर जिला भेज दिया ।ऐसे में जरूरतमंद लोग सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना से वंचित रह जायेंगे ।
मुखिया संध के द्वारा बीडीओ को पत्र सौंप मामले की जांच कर संबंधित पंचायत मुखिया के द्वारा सौंपे गए प्राथमिकता सूची के आधार लाभुको को योजना का लाभ देने की बात कही गई है , ऐसा नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने की चेतावनी दी ।