शरद पूर्णिमा के मौके पर भजन वा पाठ का किया गया आयोजन

जीण माता मंगल समिति की ओर से उत्सव मनाया गया हर साल शरद पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है जिसमें बाहर से आए कल कलाकार पंकज मोदी मंगल पाठ और भजन की वर्षा की 251 महिला पाठ में बेटी और बड़े ही धूमधाम से बनाया गया शाम 7:30 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया उत्सव को सफल मनाने के लिए उषा दुकनिया माया बसावटिया किरण मोदी शशि अग्रवाल रूपा मोदी झूम खंडेलवाल मंजू खंडेलवाल बबीता खंडेलवाल जीण माता समिति के पूरे परिवार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा और इस प्रोग्राम को सफल बनाने में पवन चूड़ी वाला मनोज खंडेलवाल और सुनील बसावटिया एहम भूमिका रहा