पांकी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद ने चौरहा की स्वास्थ्य सहिया को किया निष्क्रिय
पांकी प्रखंड के चौरहा गांव की स्वास्थ्य सहिया कोरेशा बीबी को चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने निष्क्रिय करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया निवासी गणिता देवी पति अंतु भुइयाँ को मंगलवार सुबह आठ बजे पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशव गृह से मेदनीनगर सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था | जिसका पंजीयन संख्या – 773/ 14 है, जिसे सहिया कोरेशा बीबी ने मरीज को बहला फुसलाकार ममता वाहन संचालक के सहयोग से निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया था, उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की गई है |
आपको बता दें की पांकी प्रखंड में कुछ दिन पूर्व ही इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद सिविल सर्जन के द्वारा प्रखंड के लगभग सभी निजी नर्सिंग होम अस्पतालों को सील कर दिया गया है, सूत्रों की माने तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सहिया के द्वारा ही कमीशन के चक्कर में मरीजों को निजी नर्सिंग होम में भेजने का कार्य किया जाता है, जिसकी खबर चिकित्सा पदाधिकारी को मिली थी, जीसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुटे ही थे कि एक सहिया को इस कार्य में संलिप्त पाया गया।

