06 मई को रांची में संविधान बचाओ रैली एतिहासिक होगी : निसार खान
06 मई को रांची में संविधान बचाओ रैली एतिहासिक होगी : निसार खान
हजारीबाग चुरचू : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के निर्देशानुसार संगठन सृजन 2025 की महत्वपूर्ण चुरचू प्रखंड। के चरही कार्यालय में आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता चुरचू प्रखंड मो. नौशाद ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि चुरचू प्रखंड के पर्यवेक्षक निसार खान उपस्थित हुए । खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार द्वारा संविधान में प्रदत शक्तियों के तहत लोगों को उनके हक और अधिकारों के प्रति बोलने की स्वायतता को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार दलित आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की मंसा पाल रखी है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इस मंसा को कभी पूरा नही होने देगी । इसी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अगामी 06 मई 2025 दिन मंगलवार को पुराना विधान सभा मैदान घूर्वा रांची में 11.30 बजे संविधान बचाओ को लेकर विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया है जो एतिहासिक होगी । आगे उन्होंने कहा है कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने महज वोट की खातिर संविधान के मूल स्वरूप को तार-तार कर देश की एकता अखंडता को कमजोर करने का प्रयास किया है। साथ हीं संविधान को मजबूत करने वाली स्वायत संस्थाओं जैसे ईडी, आईटी, सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी स्वायत संस्थाओं की स्वायतता को भी छीनकर उसका दुरुपयोग कर रही है । बैठक को संबोधित करते हुए चुरचू प्रखंड के अध्यक्ष मो. नौशाद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के झूठे केश में आदरनीय राहूल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी को फंसाकर राजनीतिक रूप से परेशान करना इनका जीता जागता उदाहरण है। कहा कि अब तो भाजपा सारी सीमाओं को लांघ कर न्यायपालिका को भी डराने और धमकाने का काम कर रही है। इस तरह भाजपा नीत केन्द्र सरकार एक सुनियोजित ढंग से षड़यंत्र करके देश के संविधान को दरकिनार करके देश में तानाशाही शासन स्थापित करना चाहती है । आज के बैठक में लोगों से संविधान बचाओ रैली में अधिक से अधिक संख्यां में भाग लेने की अपील की गई है ।
बैठक में मुख्य रूप से चोलेश्वर महतो, आशिफ अंसारी, मुस्लिम अंसारी, नेजाम अंसारी, देवकी महतो, सुखराम टुडू, बिनोद कुमार केशरी, मो. वसीम, महबूब अंसारी, मो. इम्तियाज, रज्जाक आलम, मो.आजाद, नासिर अंसारी, नसीम अंसारी, भानू प्रताप सिंह, कुलेश्वर करमाली, निरंजन प्रसाद नायक, बाॅबी करीम, प्रदीप करमाली आदि उपस्थित थे ।

