पहलगाम हमला के विरोधस्वरूप विहिप का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन 25 अप्रेल को : विहिप पलामू
पहलगाम हमला के विरोधस्वरूप विहिप का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन 25 अप्रेल को : विहिप पलामू।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समिति सदस्य _ सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर सुनिश्चित किया गया कि वे हिंदू हैं। फिर नरसंहार किया गया। यह घटना घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापस लाने का दुस्साहस हो रहा है। कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं, जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं।
श्री मिश्र ने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। फिर हत्या करने से पहले मरने वालों का धर्म क्यों पूछा गया? उन्होंने यह भी पूछा कि विपक्षी नेता इस निर्मम नरसंहार पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? वक्फ एक्ट का झूठा डर दिखाकर तो पूरे देश में अफरा तफरी मचा दिया गया। लेकिन, कश्मीर घाटी में मारे गए इन मासूम हिंदू यात्रियों की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरने का साहस कोई क्यों नहीं कर रहा। यह स्थिति भयावाह और अस्वीकारणीय है।
उन्होंने आगे बताया कि पूरा देश इस समय गुस्से में है। इस पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा यह आक्रोश और बढ़ सकता है। केंद्रीय समिति के निर्णय के अनुसार घटना पर आक्रोष व्यक्त करने हेतु विश्व हिन्दू परिषद _ बजरंगदल पलामू के कार्यकर्ता भी आगामी शुक्रवार यानि 25 अप्रेल 2025 को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
