भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु हथियार, कमर चीमा ने कह दी ऐसी बात पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची

दुनियाभर के देश अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने में लगे हैं. भारत भी इनमें से एक है. भारत ने पिछले साल ही अपने जखीरे में 8 परमाणु हथियार जोड़े हैं, जिससे अब परमाणु हथियारों की संख्या 164 से बढ़कर 172 हो गई. भारत के पास अब पाकिस्तान से भी ज्यादा परमाणु हथियार हैं. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का परमाणु भंडार 170 है. इसको लेकर अब पाकिस्तान राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है.
कमर चीमा ने सबसे पहले न्यूक्लियर हथियारों पर आई रिपोर्ट का हवाला दिया. उन्होंने कहा, रूस, अमेरिका, इजरायल, फ्रांस जैसे देश लगातार अपने परमाणु हथियार बढ़ा रहे हैं. दुनियाभर में 12 हजार से ज्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं. अमेरिका और रूस के पास ही करीब 90 फीसदी हथियार हैं. कमर चीमा ने कहा, भारत और पाक के न्यूक्लियर प्रोग्राम में एक बड़ा अंतर है. पाक के परमाणु कार्यक्रम के पीछे सिर्फ भारत रहा है, जबकि भारत की चिंता चीन है, वहां चीन को लेकर यह सब किया जा रहा है.