“यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, ₹47,920 का जुर्माना वसूला गया”
छह : मुहान पर तीन पहिया वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के 03 गाड़ी के चालक बगैर हेलमेट बगैर लाइसेंस के थे और 014 ई-रिक्शा टेंपो चालक एवं 02 डीजल गाड़ी टेंपो सवारी के चालक कुछ पास लाइसेंस नहीं था और कुछ जबरदस्ती वनवे में और कुछ बीच रास्ते पर टेंपू खड़ा करके सवारी बैठा रहे थे। वैसे गाड़ियों को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। सभी गाड़ियों का चालान जिला परिवहन कार्यालय पलामू चलान फाइन हेतु भेजा गया है। दिनांक 29,07 2025 को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 20 दोपहिया मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइन 34,300 रुपया आया एवं 02 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी का चलन फाइन राशि 2300 रुपया आया तथा 01 मोटरसाइकिल चालक पहले का शराब पीके गाड़ी चला रहे थे उसका चालान फाइन राशि 10,170 रुपया आया एवं 01 दुपहिया मोटरसाइकिल गाड़ी का ऑनलाइन चालान फाइन राशि 1150 रुपए का आया है ।टोटल 47,920 रुपया का चलान फाइन राशि का कागजात आया है । जय हिंद सर यातायात पुलिस पलामू।
श्रीमान को सादर सुचनार्थ।

