सऊदी अरब में मिले मंदिरों के अवशेष, नबातियन सभ्यता में होती थी इस देवी की पूजा

0

सऊदी अरब को इस्लाम के जन्मस्थान के तौर पर जाना जाता है, इस जगह से दुनियाभर में इस्लाम धर्म का विस्तार हुआ. सऊदी अरब में ही पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, जिन्होंन इस्लाम धर्म की स्थापना की. पुरातत्वविदों का मानना है कि एक समय ऐसा भी था, जब सऊदी अरब में देवी-देवताओं की पूजा होती थी. सऊदी के मदाइन और वादी रम इलाके में मंदिरों के अवशेष मिले हैं.

दरअसल, सऊदी अरब के उत्तरी इलाके में जॉर्डन तक चौथी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 106 ईस्वी के बीच नबातियन सभ्यता फलफूल रही थी. वैसे तो इस सभ्यता की राजधानी जॉर्डन का पेट्रा शहर था, लेकिन सऊदी अरब के सालेह स्थित मदाइन भी इसका एक महत्वपूर्ण केंद्र था. नबातियन सभ्यता के लोग मेसोपोटामिया और यूनानी सभ्यता से अधिक प्रभावित थे. इस सभ्यता के लोगों ने पहाड़ों को कुरेदकर सामने की तरफ मंदिर और मकबरे बनाए हैं. इस सभ्यता के ऐसे कई उदाहरण मिले हैं. फिलहाल इससे जुड़ा कोई साहित्य इतिहासकारों को नहीं मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *