सृजन पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर, बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह के खतरे दिखाए
गढ़वा:–सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में उच्च न्यायालय झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नलिन कुमार ,सचिव रवि चौधरी जिला अध्यक्ष सेवा प्राधिकार गढ़वा के आदेश से पी एल वी कृष्णा नन्द दुबे,सुधीर चौबे, गोपाल चौबे, तृप्ता भानु, दीपक कुमार रवि के द्वारा आज डंडई प्रखंड के सृजन पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 90 दिवसीय आउट रीच प्रोग्राम के तहत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों के द्वारा दी गई जो समाज में फैल रहे कुरीतियों एवं कम उम्र में बाल विवाह जैसे कूप्रथाओं पर बहुत ही जोरदार प्रदर्शन किया इन बच्चों ने समाज को यह दिखाया कि किस तरह से माता पिता के शिक्षित नहीं होने के कारण अपने बच्चों को कम उम्र में ही बेटियों का विवाह कर देते हैं जिससे घर परिवार समाज सबके विकास रूक जाती है इस प्रस्तुति के माध्यम से समाज में अब बाल विवाह पर रोक लगेगी साथ ही बाल ट्रैफिक, बाल मजदूरी , सोशल मीडिया का दुष्प्रचार एवं साइबर क्राइम आदि विषयों पर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं विद्यालय के निदेशक ऋषि राज एवं विद्यालय के शिक्षक के द्वारा कार्यक्रम का मंचन किया गया है जो स्वागत योग्य है जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा इस विद्यालय के तरक्की की कामना करती है ताकि ऐसे प्रोग्राम से समाज में जो फैल रही कुरीतियां है उसकी दूर की जा सकती है।
