रजहारा विद्यालय में प्रबंधन समिति का गठन, अध्यक्ष बनी रीना देवी

मेराल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजहारा में प्रबंधन समिति का गठन किया गया सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनी रीना देवी। प्रबंधन समिति चुनाव बैठक आनंद चंद्रवंशी अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को चुनाव का पर्यवेक्षक शिक्षक रघुराई राम एवं अजय राम ने प्रबंधन समिति के नियमावली को पढ़कर सुनाया। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में रीना देवी का चयन किया गया । जबकि संयोजिका के पद पर सुनीता देवी तथा उपाध्यक्ष के पद पर अभय चंद्रवंशी का चयन किया। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक रघुराई राम ने बताया कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न कराया गया है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी शिक्षक अमित सिंह मनीष सिंह जयप्रकाश राम ग्रामीण उपेंद्र पासवान सुनील पासवान सुमेर पासवान गोरखनाथ सिंह रीता देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500