रक्सी पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं करने का बहिष्कार किया तो बीडीओ ने सभी को आश्वासन देकर वोट करने की अपील की

0

रक्सी पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं करने का बहिष्कार किया तो बीडीओ ने सभी को आश्वासन देकर वोट करने की अपील की

धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी गांव में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने रक्सी गांव पहुंचकर वोट का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया उन्होंने वोट का महत्व बताया तथा वोट करने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आप किसी भी प्रत्याशी को वोट करने की स्वतंत्रता है, उन्होंने यह भी बताया कि वोट व्यक्ति का मौलिक अधिकार है यदि किसी कारणवश कार्य नहीं हो रहा है तो उसे हम गंभीरता से लेंगे लेकिन आप इस तरह का फैसला नहीं ले वोट करना सभी के लिए समान अधिकार है गौरतलब हो कि ग्रामीणों ने सोमवार 21 अक्टूबर को अहले सुबह 7 बजे रक्सी पश्चिम के ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक सड़क की बदहाली को लेकर हुई,जिसमें सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह तय किया कि जब तक दलित बस्ती में जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे,उसके बदले नोटा में बटन दबाऐंगे।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि रक्सी चौमुहान से उतरप्रदेश सीवान तक जो सड़क जाती है उसमें अधिकांशतः दलित/पिछड़ा समाज के लोग निवास करते हैं,आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया।इसे लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने मीडिया से रोड नहीं तो वोट नहीं का संदेश सभी जनप्रतिधियों एवं प्रत्याशियों तक पहुंचाने का आग्रह किया है।बैठक में पूर्व मुखिया साहेब राम,बीडीसी अशोक राम ,पूर्व बीडीसी कृष्णा बैठा मुन्ना कुमार,वार्ड सदस्य अनिल कपूर,रामप्रीत राम,केश्वर विश्वकर्मा, संतोष कुमार,बबलू राम,अशोक भुईयां,पवन कुमार ,अमीरका भुईयां,रामअधीन,तेजू राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *