झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य मण्डल की बैठक में सत्र 2024-27 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन , समाज के समग्र विकाश करने पर जोर…

0

झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य मण्डल की बैठक में सत्र 2024-27 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन , समाज के समग्र विकाश करने पर जोर…

झुमरी तिलैया स्थित श्री माहुरी भवन में मंगलवार देर शाम झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य मण्डल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र 2024-27 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस बैठक में समाज के विकास , आगामी विधानसभा चुनाव , गौ सेवा और सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण सेठ ने की , जिन्होंने समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण बातें रखीं । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग के लोगों से अपील की जाएगी कि वे अपने मताधिकार का सदुपयोग करें और चुनाव में बढ़ – चढ़कर भाग लें । अरुण सेठ ने कहा , एक जागरूक मतदाता होना हमारा फर्ज है , और हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना चाहिए । बहुत जल्द एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि समाज के लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग हो सकें ।

गौ सेवा पर जोर

बैठक में गौ सेवा के महत्व पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई । माहुरी भवन समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि गौ सेवा के तहत पहला कार्यक्रम झुमरी तिलैया की गौशाला समिति में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को गौ सेवा के प्रति प्रेरित करना और इसे नियमित रूप से करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा । बैठक में यह भी कहा गया कि गौ सेवा से समाज में सकारात्मकता और समृद्धि का संचार होता है और इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में लिया जाना चाहिए।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर विचार

उपाध्यक्ष श्री पप्पू भदानी ने बताया की समाज के लोगों को सरकार के योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले । समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए भी बैठक में गहन विचार – विमर्श हुआ । इस पर निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में इस विषय पर और विस्तृत चर्चा की जाएगी , ताकि समाज के लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और उनके आर्थिक , शैक्षिक और सामाजिक स्थिति में सुधार हो सके । इसके लिए एक रूपरेखा तैयार करने का भी निर्णय लिया गया , ताकि योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंच सके और उन्हें सही समय पर सहायता मिल सके। मौके पर महामंडल उपाध्यक्ष रवि कप्सिमे ने बैठक में अपने संबोधन के दौरान समाज की एकजुटता और संगठित रूप से काम करने की महत्ता पर जोर दिया , उन्होंने कहा कि माहुरी वैश्य समाज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है और हम सभी को मिलकर समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए । आज हमें जो जिम्मेदारियाँ दी गई हैं , उन्हें निष्ठा और समर्पण के साथ निभाना हमारा कर्तव्य है उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की । “हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि समाज का हर व्यक्ति अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करे और एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो ।

नई कमिटी का गठन

बैठक में सत्र 2024-27 के लिए नई कमिटी की घोषणा की गई, जिसमें विभिन्न पदों पर योग्य और समर्पित सदस्यों को चुना गया। नए पदाधिकारियों मे उपाध्यक्ष – उदय बडगवें , पप्पू भदानी, बिनोद भदानी
संयुक्त सचिव – महेंद्र लोहानी , दिलीप अठघरा , गौतम वैसखियार ,भवन प्रबंधन – विकास वैसखियार , मुकेश ब्रहपुरिया , रवि लोहानी ,भवन निर्माण – नवीन आर्या , संगठन मंत्री – संदीप लोहानी , महेंद्र कुटरियार , नितेश सेठ
शिक्षा मंत्री – प्रतीक कुमार , स्वास्थ्य मंत्री – प्रभाकर भदानी , धर्म प्रचार – विशाल कपसिमे , राकेश कपसिमे , जनसंपर्क मंत्री – नितेश कुमार एवं अभिषेक रंजन को बनाया गया बैठक के अंत में अरुण सेठ ने समाज के सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति और समृद्धि के लिए एकता , सहयोग और समर्पण जरूरी है । उन्होंने यह भी कहा कि मंडल हमेशा समाज के हित में कार्य करता आया है और आगे भी इसी प्रकार कार्य करता रहेगा । बैठक में सचिव सुनील भदानी , भवन आवंटन मंत्री शैलेश चरण पहाड़ी , केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष रितेश लोहानी , विजय कुमार , संजय तरवे , सुनील ब्रहपुरिया , रजत बड़गवे , विजय कप्सिमे , नीरज अठघरा , विनीत पहाड़ी , मनीष पहाड़ी , अजय लोहानी , प्रदीप कंधवे , संजय सेठ , मुन्ना सेठ , सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित थे । मंच संचालन सयुंक्त सचिव गौतम वैश्कियार ने किया साथ ही धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुनील भदानी ने किया । बैठक ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि समाज के विकास और एकजुटता के लिए जागरूकता , सेवा और सहयोग की भावना अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *