राम साहू आउटडोर स्टेडियम के मैदान में बॉलीबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विश्व ओलंपिक दिवस खेल समाचार
गढ़वा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर आज राम साहू आउटडोर स्टेडियम के मैदान में बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें वॉलीबॉल सेंटर डे बोर्डिंग की टीम तथा राम साहू मुख्यमंत्री एक्सीलेंस विद्यालय की टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया , अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पखवाड़ा 2024 के तहत जिले में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित है जिसके कड़ी में आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आज के मैच में तीन सेट के मुकाबले डे बोर्डिंग केंद्र की टीम दो सेट जीतकर विजय हुई,. आज मैच के उद्घाटन समारोह में गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को ओलंपिक संघ की तरफ से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा,,. हम लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व ओलंपिक पकड़ा दिवस को धूमधाम से गढ़वा में मना रहे हैं, जिसमें सभी खेल के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी को बढ़-कर कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए! आज इस अवसर पर सुशील तिवारी अजयकांत चंद्र बहादुर सिंह ओमप्रकाश गुप्ता किशोर कुणाल डे बोर्डिंग प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी राम साहू मुख्यमंत्री हाई स्कूल के फिजिकल टीचर प्रदीप कुमार सिंह के साथ ही सैकड़ो की संख्या में अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी उपस्थित थे.! यह जानकारी गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने दी!