प्रतिभा और कर्तव्यनिष्ठा का उत्सव: एस मेमोरियल एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित

एस मेमोरियल एकेडमी मेराल में सत्र 2024 /25 के अंतर्गत अपने क्लास में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय में बेहतर तरीके से शैक्षणिक कार्य करते हुए सभी प्रकार के दायित्व का शत प्रतिशत निर्वहन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का आधार है,और इसको चरितार्थ करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है। माता-पिता बच्चों का जन्मदाता होते हैं लेकिन विद्यार्थियों का भविष्य निर्माता शिक्षक होते हैं, इसलिए वर्तमान एवं भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षकों को अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को भी भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया।पूरे सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए शिक्षक मृत्युंजय पांडे, विद्यालय के बेहतर मैनेजमेंट के लिए अमरेंद्र कुमार मिश्र को,विगत एक दशक से नर्सरी के बच्चों को मातृत्व भावना के साथ पढ़ाने वाली शिक्षिका देव कीर्ति टोप्पो, दायित्व का बेहतर निर्वहन करने के लिए गौतम कुमार,शिक्षिका निशा सिंह एवं नासरीन को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ग एल के जी के लक्ष्मी कुमारी, यू के जी की बिंदिया कुमारी,वर्ग के प्रथम के सूर्यमणि कुमार,वर्ग द्वितीय के ज्योति गुप्ता वर्ग तृतीय के नैतिक कुमार,कक्षा 4 के साहिल राजा कक्षा 5 के ऋषिकांत गुप्ता वर्ग छः की दीपिका कुमारी एवं वर्ग सात के शिवम कुमार को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर कई अभिभावकों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।