सड़क पर उड़ती धूल बनी बीमारी की वजह, निर्माण में लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

मेराल के लखेया मोड़ से हासनदाग कजराठ भाया करकोमा नाहर तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में पानी का छिड़काव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यस्ततम सड़क में लगातार धूल उड़ते रहने से सड़क किनारे के लोग तथा सड़क पर चलने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं सड़क में पानी की पटवन भी नहीं किया जा रहा है तथा कुछ जगहों पर पीसीसी सड़क ढलाई के बाद पुआल डाला गया था जिसे अभी तक सफाई नहीं किया गया उससे भी धूल उड़ रहा है।। विदित हो कि यह सड़क निर्माण कार्य त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में लागत राशि एवं कार्य समाप्ति का तिथि अंकित नहीं किया गया है। 2 वर्षों के अंतराल में त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा जापानी कंपनी के मशीन द्वारा सड़क कोड कर उसमें सीमेंट एवं केमिकल मिलाकर रोलिंग कार्य करके छोड़ दिया गया है तथा कहीं जेसीबी करके छोड़ा गया है। लेकिन कंपनी के द्वारा कभी भी सड़क में पानी पटाने का काम नहीं किया जा रहा है। जबकि पूर्व में खबर प्रकाशित होने पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अंकुर चौरसिया ने सड़क पर पानी डालने की बात कही थी लेकिन उनके बातों को भी धता बताते हुए सड़क निर्माण कंपनी के पानी नहीं डाला जा रहा है। नतीजा यह है कि अगल-बगल के घर में तथा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को लगातार धूल पड़ते रहने से बिमारी के साथ काफी परेशानी हो रही है।
जबकि सड़क मेराल प्रखंड का अति व्यस्त सड़कों में से एक है।इस सड़क से मेराल,लखेया,रेजो, बाना,हासनदाग,कजराठ,देवगाना, गेरुआ सहित दर्जनों गांवों के लोग रात दिन आवागमन करते रहते हैं। सड़क किनारे रहने वाले लक्ष्मण भुइहंर, कपिल पासवान,दिनेश यादव, सतेन्द्र कुमार, राकेश चौबे , दिवाकर चौबे,संतोष साह ,राजेंद्र बैठा, इंद्रदेव ठाकुर, विरेन्द्र कुमार सहित कई लोगों ने त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क में कालिकरण नहीं किए जाने तथा सड़क में पानी छिड़काव नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि लेकिन त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा पानी के छिड़काव कभी नहीं करने के कारण गुजरने वाले वाहनों से इतना धूल उड़ रहा है कि घर में रहना मुश्किल हो गया है। इसी तरह राहगीर हृदयानंद प्रसाद, सुरेंद्र राम,मुनि यादव,, अमरेन्द्र मिश्र, रंजीत चौबे,दुखन चौधरी,मुकेश ठाकुर सहित कई लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क में पानी छिड़काव नहीं करने के कारण धूल उड़ाने से आने-जाने में भी लोग बीमार हो जा रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य शुरू किए हुए दो वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी अभी तक कालिकरण नहीं किया जाना आम लोगों के साथ खिलवाड़ है। लोगों ने कहा कि अगर तत्काल सड़क में कालिकरण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर हमलोग आंदोलन करने तथा धरना प्रदर्शन के लिए विवस होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं प्रशासन की होगी।
इस संबंध में पूछने पर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सिंह ने बताया कि बहुत जल्द इस सड़क में कालिकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस संबंध में मोबाइल पर पूछने का प्रयास ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अंकुर चौरसिया से किया था, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था।