प्रदेश में हमारी सरकार है पलामू के समस्याओं का समाधान कराना हम सब का कर्तव्य है : बिट्टू पाठक
आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा करके पलामू उपायुक्त कार्यालय पहुंचे एवं पलामू जिला के समस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त महोदय को सौपा गया
लोगों को संबोधित करते हुए पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि हमारे प्रखंड अध्यक्ष के माध्यम से आए दिन लोगों की समस्याओं की जानकारी मिलती रहती है उसी को देखते हुए आज हम सब उपायुक्त महोदय को 5 सूत्री मांग सोप है निश्चित तौर पर एक बात कहना चाहता हूं
प्रदेश में हमारी सरकार है पलामू की समस्याओं का समाधान कराना हम सब का कर्तव्य है आगे जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि पलामू सांसद भाजपा विधायक को थोड़ा सा शर्म आना चाहिए झारखंड सरकार की योजनाएं जो धरातल पर दिख रहा है वह इंडिया गठबंधन की सरकार का देन है वह अपने पीठ खुद थपथपा रहे हैं सिर्फ दो उदाहरण देना चाहता हूं पहले इनडोर स्टेडियम हो या कोयल पुल या नेवरा रोड का हो यह देन झारखंड सरकार इंडिया गठबंधन का है
पांच सूत्री मांगों में
यूरिया खाद की समस्या को लेकर किसानों को पर्याप्त मात्रा एवं उचित दामों पर उपलब्ध कराया जाए l
MMCH में CT स्कैन को जल्द से जल्द चालू कराया जाए l
जमीन का रजिस्टर टू का सुधार कर जल्द से जल्द समय सीमा के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण करवाया जाए l
मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की घोर कमी है प्रशासन सरकार को इस संबंध में पत्र लिखें l
NPU में सभी सत्रों की परीक्षा एवं परीक्षा फल समय से निर्गत नहीं होने के कारण यहां के विद्यार्थी को अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं उपरोक्त मांगों का मांग पत्र सौपा गया पदयात्रा में शमीम अहमद राईन ईश्वरी प्रसाद सिंह सुरेश पाठक
गिरजा राम राजेंद्र अग्रवाल इंदु भगत ऊषा देवी सच्चिदानंद मिश्रा सानू खान नाफिज खान देवगन शुक्ला प्रमोद यादव
उमेश यादव अशोक तिवारी
शैलेश चंद्रवंशी मोहम्मद आलम अनिल सिंह अशोक पासवान मुस्ताक खुर्शीद आलम खुर्शीद खान सौरव पांडे अमिताभ शर्मा जितेंद्र कमलापुरी अजय साहू अखिलेश चौधरी रामानंद पांडे परवेज आलम अजय सिंह सुरेंद्र सिंहरणजीत सिंह तुलसी पासवान शहजाद अली यदि काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

