“पिपराटांड़ थाना में जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को साइबर ठगी और नशा मुक्ति की दी गई जानकारी”
पिपराटांड़ थाना परिसर में विद्यालय से छात्र -छात्राओं को बुलाकर थाना प्रभारी राजवर्धन ने सभी को जागरूक किया जैसे नशा मुक्ति, थाना के कार्य, यातायात, सड़क सुरक्षा, साइबर से ठगी कैसे होता है और कैसे बचे, सभी के हेलमेट लगाना क्यों जरूरी है, किसी भी परिस्थिति में पुलिस से सहायता चाहिए तो 112 डायल करे, पुलिस और पब्लिक के बीच ताल मेल बनी रहे इत्यादि कई तरह की जानकारियां दी गई। मौके पर SI रामेश्वर बरी, ASI सुजीत रजक, रशियन, रामचन्द्र सिंह, समाजसेवी अरविंद सिंह , विनोद चौकीदार समेत विद्यालय के बच्चे व शिक्षक मौजूद थे।
