राँची। ओरमांझी थाना अंतर्गत रात्रि को रॉंची-रामगढ़ रोड टोल प्लाजा से पहले एक ट्रक को रोक कर चेक किया गया।
वाहन का निरीक्षण करने पर 44 भैंसा को क्रूरतापूर्वक क्षमता से अधिक लोड पाया गया तथा अवैध परिवहन किया जा रहा था। तत्पश्चात विधिवत जप्ती सुची बनाते हुए ट्रक और सभी भैंसा को जप्त करते हुए तथा ट्रक चालक एवं 02 अन्य सहायक सहित कुल 03 लोगों के विरुद्ध पशु कुरता अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
