“पाटन थाना की छापेमारी में 15 लीटर महुआ शराब और 40 किलो जावा नष्ट”
पाटन(पलामू): पलामू जिला का पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतहे मे दुर्गा पूजा के मद्देनज़र कों देखते हुए पाटन पुलिस प्रशासन के द्वारा पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय के नेतृत्व मे अवैध देशी महुआ शराब बनाने वाले के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया , वही छापेमारी के दौरान 15लीटर अवैध महुआ शराब एवं 40किलो ग्राम जावा महुआ को बिनिष्ट किया गया तथा शराब बनाने वाले उपकरण को ध्वस्त किया गया, साथ ही पाटन थाना प्रभारी ने बताया की दुर्गा पूजा मद्देनज़र कों देखते हुए अवैध देशी महुआ शराब बनाने वाले के विरुद्ध छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा!पकड़े जाने पर अवैध देशी महुआ शराब बनाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी!

