पांडू: नवभारत निर्माण संस्थान द्वारा भू-मापक (अमीन) प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित
पांडू सिटी न्यूज़ पांडू पांडू सचिवालय में नवभारत निर्माण संस्थान के द्वारा भू मापक अमीन प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट वितरण किया गया मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी साहब राव शर्मा एवं पांडु पंचायत के उप मुखिया चंदन कुमार के द्वारा वितरण किया गया जिसमें प्रथम श्रेणी के 26 एवं द्वितीय श्रेणी के 23एवं तृतीय श्रेणी में 15 अमीनो ने पास कर सर्टिफिकेट लिया पहले सर्टिफिकेट चंदन कुमार सिंह करमडीह को पहला सर्टिफिकेट देकरवितरण कायआरंभ किया गया सिटी न्यूज़ पांडू राम पूजन सिंह

