न्यू बरगंडा स्थित ” अवतार पैलेस” में डांडिया डांस की धूम
गिरिडीह शहर के नवनिर्मित अपार्टमेंट अवतार पैलेस में सभी पैलेस में सभी फ्लैट आनर सहित उनके पारिवारिक सदस्यों ने नवरात्रि के अवसर पर वृहस्पतिवार को देर रात तक डांडिया डांस सहित एक से बढ़कर एक नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं मां दुर्गा की आरती से हुई। तत्पश्चात् कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ। आकांक्षा एवं श्वेता ने
” ढोली रा…” गाने पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। साथ- विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाते रहे। विविधता में एकता की मिशाल बंगला गीत की प्रस्तुति मधुमिता चटर्जी ने ” महिषासुर मर्दिनी …”
गा कर तथा सरदार अनमोल सिंह ने भांगड़ा डांस कर मंत्रमुग्ध कर दिया। डा सर्जना ने ” आई गिरि नंदिनी…” गीत पर नृत्य कर मां दुर्गा के स्वरूप का दर्शन कराया। डा अनुज कुमार एक से बढ़कर एक भजन और गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधे रखा। कार्यक्रम की आत्मा डांडिया डांस पर सभी स्त्री और पुरुष थिरकने को मजबूर हो गए। अवतार पैलेस अपार्टमेंट के सचिव डॉ अशोक, सह सचिव संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अध्यक्ष रणवीर सिंह उपाध्याय डॉ अनुज कुमार के अतिरिक्त संजीत जालान, गोपाल बगेरिया, संजय कुमार, सुदीप्तो सामंता, नवजोत सिंह, उमेश साहू, प्रो सुनील कुमार, शुभम कपिस्वे, रत्न तुलस्यान, प्रदीप गुप्ता, हरजोत सिंह, मनोज कुमार, हरजिंदर सिंह, प्रभाष कुमार तुलस्यान, गोरांग चटर्जी सहित सभी फ्लैट आनरों की कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही।मंच संचालन डॉ अनुज ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक ने किया।

