नया वर्ष को लेकर नावाजयपुर पुलिस ने अवैध देशी शराब पर किया छापामारी
नया वर्ष को लेकर नावाजयपुर पुलिस ने अवैध देशी शराब पर किया छापा!
पाटन (पलामू ): पलामू जिला के नावा जयपुर पुलिस प्रशासन ने द्वारा नये साल को देखते हुए अवैध देशी महुआ शराब बनाने एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान के तहत एवं थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे के नेतृत्व मे मंगलवार को थाना क्षेत्र के पंचकेडीया, धनगरडीहा , बोरादह , रोल एवं अन्य गांव में छपामारी कि गई जिसमे विभिन्न गावों से अवैध जावा महुआ करीब 115 कि0ग्रा0 विनष्ट किया गया।तथा शराब बनाने वाले उपकरण मौके पर ही नष्ट किया गया!मौके थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे ने बताया कि नये वर्ष पर अक्सर लोग शराब कि नशे मे झगड़ा झंझट करते है साथ ही कहाँ कि नशे कि हालत मे वाहन चलाते है और दुर्घटना का शिकार होते है, जिसके कारण घरों मे नये वर्ष पर खुशी कि जगह मातम छा जाता है वही लोगों को नया वर्ष पर शुभकामनायें देते हुए लोगों से अपील किया कि दुर्घटना मुक्त बने और नये वर्ष मे अपने परिवार के लिए कुछ नया करे!साथ ही कहाँ कि नावा जयपुर पुलिस नये वर्ष पर पूरी तरह से सख्त रहेगी!छपामारी के दौरान कई पुलिस जवान एवं चौकीदार मौजूद रहे!
