नगर की समस्याओं का हो समाधान, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ज्ञापन दे कर निराकरण की मांग
कार्यापालक अधिकारी को नगर की समस्याओं के निराकरण हेतु दिया आठ सूत्री ज्ञापन
छतरपुर: छतरपुर नगर पंचायत अपने गठन बाद से कई समस्याओं से घिरा हुआ है जिससे लोग काफी परेशान हैं। उन मसलों को ले कर नगर के निम्नांकित समस्याओं की ओर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद ने कार्यापालक अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। जिनमें दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नगर पंचायत के सभी वार्डों में सघन सफाई अभियान चला कर पूजा स्थलों पर लाइटों की व्यवस्था करने, नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गए हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत कराने, विभिन्न वार्डों के खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को प्राथमिकता देते हुए पूजा के मद्देनजर बनवाने, हाईस्कूल में लगाये गए अत्यंत घटिया जिम के सामग्रियों की जांच कर दोषी संवेदक और नगर के कर्मियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, पीएम आवास के लाभुकों का आरोप है कि उनके फाइल ऑफिस से दलालों द्वारा गायब कर दिए जा रहे हैं, जिसके कारण उनके भुगतान में विलंब हो रही है, कृपया जांच कर दोषी नगर पंचायत के कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए लाभुकों का भुगतान सुनिश्चित करने। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूजा के मद्देनजर जपला मोड़ और सरैडीह मोड़ पर जवानों की तैनाती सुनिश्चित करवाने, नगर क्षेत्र में टाउनहॉल और पार्क का निर्माण सुनिश्चित करवाने, नगर में बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड की शीघ्र स्थापना करने की मांगें प्रमुख रूप से शामिल थी। इस सम्बंध में कार्यापालक अधिकारी ने समस्याओं के निराकरण की बात कही है। वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद अरविंद ने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए। करोड़ो खर्च होने के बाद नगर की हालत बदहाल है। उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत में कायम लूट संस्कृति बन्द होनी चाहिए।

