नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के 17वें स्थापना दिवस पर छात्रों ने विकास के लिए उठाई आवाज
अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में नीलांबर पीतांबर विश्विद्यालय का 17 वा स्थापना दिवस मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कि संचालन संजय कुमार ने किया सर्व प्रथम नीलांबर पीतांबर के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यकर्म की शुरुआत की गई
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि विश्विद्यालय के केंद्र बिंदु छात्र होते है इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कोई नियम कानून बना चाहिए बिना आधार भूत संरचना के विश्विद्यालय के विकाश संभव नहीं है नीलांबर पीतांबर विश्विद्यालय में आधार भूत संरचना का घोर अभाव है सांसद विधायक विश्विद्यालय के विकाश के प्रति पूरी तरह उदासीन है पहले यह तय होना चाहिए कि कॉलेजों में नियमित रूप से पठन पाठन हो सत्र नियमित रूप से चले परीक्षा एवं परीक्षा फल समय पर जारी हो ऐसा नहीं होने से छात्र छात्राओं में निराशा उत्पन हो जाती है विश्विद्यालय छात्रों को परेशान करने का केंद्र बिंदु नहीं बने मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों का परम् कर्तव्य है कि छात्रों को सही मार्ग दर्शन दे एवं विश्विद्यालय का नाम रोशन करे मोर्चा अध्यक्ष ने अपील किया कि छात्र पढ़ें और शिक्षक पढ़ाए तभी विश्विद्यालय का विकास होगा इस अवसार पर सूरज कुमार अरुण पासवान नवनीत कुमार कृष्णा राम दीपक कुमार सुधीर कुमार नागेंद्र राम उपेंद्र कुमार राहुल कुमार रोहित कुमार जयपाल मोची और उपस्थित सभी छात्रों ने कहा कि मोर्चा के लम्बे संघर्ष के बाद विश्विद्यालय बना है नीलांबर पीतांबर महान क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि पलामू के गौरव है इसके बाद अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
