उसरी बचाओ अभियान के तहत उसरी महोत्सव मनाया जाएगा

उसरी बचाओ अभियान के तहत उसरी महोत्सव मनाया जाएगा

गिरिडीह:- गिरिडीह नगर की जीवन रेखा उसरी नदी के बचाव एवं विकास हेतु गिरिडीह के नागरिकों में जागरूकता लाने की दृष्टिकोण से उसरी बचाओ अभियान के तहत दिनांक 17 ,18 एवं 19 जनवरी 2025 को अमित बरदियार छठ घाट शास्त्री नगर में उसरी महोत्सव का निर्णय कोर कमेटी द्वारा लिया गया है जिसकी तैयारी हेतु उसरी बचाओ अभियान कोर कमेटी के सदस्य सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा कार्य स्थल का जायजा लेते हुए बताया गया की उसरी महोत्सव की तैयारी कोर कमेटी के राजेश सिंन्हा ,आलोक मिश्रा , निशांत कुमार,रंजय सिन्हा, बबलू सिन्हा,बासुदेव राम चंद्रवंशी ,समीर चौधरी सहित सभी सदस्यों के अथक प्रयास से किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा खेलकूद ,सांस्कृति कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम उक्त मेले में संपन्न होगा, जिसमें गिरिडीह के हजारों हजार नागरिक उसरी महोत्सव में शामिल होकर उसरी नदी के बचाव एवं विकास में अपनी सहभागिता देंगे उनके द्वारा बताया गया की गिरिडीह नगर के बीच से प्रभावित उसरी नदी गिरिडीह के लिए गौरव का विषय है इसके खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाना हम सभी की जिम्मेवारी एवं दायित्व बनता है, उसरी नदी के में जा रहे गंदे पानी को नदी के ऊपरी तट पर सोक पीट या वॉटर ट्रीटमेंट से रोकने, बालू उठाव पर रोक लगाने ,नदी में छोटे-छोटे पांच चेक डैम छलके का निर्माण करना, जोंगिंग पार्क का निर्माण, नदी का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करना आदि उद्देश्यों को लेकर उसरी बचाओ अभियान के सदस्य दृढ संकल्पित है जिसमें सभी के सहयोग अपेक्षित है , उसरी महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु गिरीडीह के नागरिकों से अपील की गयी ।