गढ़वा में बच्चों के बीच भाषण और चित्रकारी प्रतियोगिता, बाल श्रम और साइबर क्राइम पर जागरूकता
गढ़वा:– उच्च न्यायालय के निर्देश पर और प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश नलिन कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी आदेश पर आज भवनाथपुर टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर मे 8,9,10 वी के बच्चों के बीच भाषण और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसका विषय बाल श्रम, सोशल मिडिया का दुरूपयोग, साइबर क्राइम था इसमें बच्चों के अलवा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राम इकबाल शर्मा मौजूद थे साथ मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नगर थाना पीएलवी सुधीर चौबे, भावनाथ पुर पीएलवी अजीत सिंह ब्लॉक पीएलवी शाहीना प्रवीण उपस्थित थे। जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम
पुरस्कार सुहानी सिंह दितीय पुरस्कार इक्छा गुप्ता, तृतीय पुरस्कार – सत्यम चौबे ने जीता। जबकि
चित्रकारी प्रतियोगिता मे 1-
प्रथम आयुषी चतुर्वेदी, द्वितीय शिप्रा और तृतीय पुरस्कार इंदु शुक्ला को दिया गए
