नौडीहा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामला, पांच आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
नौडीहा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामला, पांच आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
विजयदशमी की रात्रि दो चचेरी बहन के साथ हुई थी सामूहिक दुष्कर्म
नौडीहा बाजार/पप्पू यादव
पलामू जिला में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की घटना मेंं आरोपियों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
2 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रही एक विवाहिता और नाबालिग लड़की के साथ छह की संख्या में आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता लोक लाज के कारण 5 अक्टूबर को नौडीहा पुलीस के पास पहुंची थी और घटना की जानकारी दी थी.
इस बाबत थाना में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करती रही. पुलिस के दबाव में पांच आरोपियों ने मंगलवार को पलामू कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पांच आरोपियों को सरेंडर किया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है एवं छानबीन कर रही है. सभी को रिमांड पर लिया जाएगा.
बता दें कि दोनों पीड़िता के पुलिस के पास पहुंचने के बाद सोमवार से इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. पहले दोनों से आवेदन लेकर इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया. इसके बाद दोनों पीड़ित का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की गयी.

