मोहर्रम से पहले इस मुस्लिम देश ने सड़कों पर छाती पीटने को किया बैन!
मानवता की राह में कुर्बानी सिखाता मुहर्रम : दीपक
सदर थाना प्रभारी और दीपक तिवारी ने किया गोल का शुभारंभ, समाज को सुरक्षित रखने के लिए दिया भाईचारा का संदेश।
सच्चाई, इंसानियत और मानवता को जिंदा रखने में हुई शहादत के मर्म को मुहर्रम सिखलाता है। इसी दिन इस्लाम धर्मावलंबियों का अटूट आस्था का समागम देखने को मिलता है। हम समरसता, सद्भाव, एकता का मिसाल पेश कर वैमनस्यता को छोड़ अमन में भाईचारगी का संदेश फैलाएं। ये बातें कही झामुमो नेता सह सेवादार दीपक तिवारी ने, जब चियांकी में मुहर्रम पर निकली जुलुस में मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के साथ सम्मिलित हुए। इस दौरान गदका खेलकर दोनों अतिथियों ने गोल का शुभारंभ किया। सदर प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित चियांकी मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में इस्लाम धर्मावलंबियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एकजुटता एवं भाईचारगी को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। बता दें कि मुहर्रम इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। इस माह की उनके लिए बहुत विशेषता और महत्ता है। मुहर्रम एक महीना है जिसमें दस दिन इमाम हुसैन के शोक में मनाए जाते हैं। इसी मह
