मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला पांकी के पांच छात्र एवं प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राम युवा महोत्सव के लिए रांची हुए रवाना

मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला पांकी के पांच छात्र एवं प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राम युवा महोत्सव के लिए रांची हुए रवाना
युवा कार्यक्रम एवं खेलकूद मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024-25 के लिए 22 – 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता हेतु, ग्रुप संगीत के लिए महाविद्यालय से प्रदीप कुमार सिंह मनीषा कुमारी सोनाली कुमारी सुनीता कुमारी आयुष कुमार तथा प्रमंडल स्तरीय दलनायक के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राम, श्रीमती निधि उपाध्याय खेल समन्वयक पलामू गढ़वा, रमाशंकर सिंह गोपी गोपीनाथ महिला महाविद्यालय गढ़वा के नेतृत्व में 60 बच्चों के साथ पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। मौके पर
महाविद्यालय के अध्यक्ष सह सांसद काली चरण सिंह चतरा,सचिव डॉ विंदेश्वर सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ0 श्रवण कुमार, शिक्षाविद श्री अमित तिवारी शिक्षक प्रतिनिधि डॉ0 राजेश्वर चौधरी,IQAC श्री राजीव रंजनNSS समन्वयक श्री पुरुषोतम सिंह एवं विधायक डॉ0 शशिभूषण मेहता ने बधाई एवं शुभकामना दिए।