मंत्री ने सबसे अधिक पिछड़े, दलित और आदिवासियों पर किया है जुल्म: सत्येन्द्रनाथ

मंत्री ने सबसे अधिक पिछड़े, दलित और आदिवासियों पर किया है जुल्म: सत्येन्द्रनाथ
दूसरे दलों को छोड़ ढ़ाई सौ से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन
फोटो- अपने आवास पर पार्टी में शामिल लोगों के साथ एनडीए प्रत्याशी
गढ़वा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक पिछड़े, दलित और आदिवासियों पर जुल्म किया है। कल्याण विभाग से सब्सिडी पर गरीबों को मिलने वाला वाहन को मंत्री ने अपने चहेतों को दिलाने का काम किया है। मंत्री ने अपने सभी विधायक प्रतिनिधियों को कल्याण विभाग से मिलने वाला सब्सिडी का वाहन को दिलाया है। उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कही। वे अपने आवास पर दूसरें दलों को छोड़कर पहुंचे लोगों को माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का मंत्री और झामुमो के लोगों से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है। लोग भ्रष्ट्राचार और अपराधिकरण से तंग आ चुके है। विशेष वर्ग के मंत्री के प्रतिनिधि ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के महिला के साथ खुलेआम किस तरह से मारपीट किया है, वह किसी से छिपी हुई नही है। मंत्री के गुर्गे खुलेआम गरीबों का जमीन लूटते चल रहे है। मंत्री के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को छिन लिया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री ने एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए अपराधिक छवि के व्यक्तियों को पिस्टल और राइफल का लाइसेंस जारी कराया है। बालू के अभाव के अभाव में लोग हाहाकार कर रहे है। व्यवसायी वर्ग पूरी तरह से भय के माहौल में है। उन्होंने कहा कि मंत्री जिले के कुछ भ्रष्ट्र अधिकारियों के सहयोग और पैसा के बल पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे है। गढ़वा सहित पूरे झारखंड में भाजपा के पक्ष में हवा चल रही है। लोग पीएम मोदी को गारंटी के रूप में देखते है। यहीं कारण है कि महिलाएं गो-गो दीदी योजना के तहत भारी संख्या में फार्म भरी है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सभी महिलाओं के खाता में हर माह के 11 तारीख को 21 सौ रूपए उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व विधायक ने संघत मोहल्ला, सोनपुरवा, जोबरईया सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क चलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए कमल फूल छाप पर मतदान करने की अपील की।