माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का किया गया उद्घाटन
माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का किया गया उद्घाटन
गिरिडीह:- माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के तीन डीएवी स्कूलों 1. बीएनएस डीएवी सिरसिया 2. श्री रामकृष्ण डीएवी सरिया एवं 3. डीएवी सी सी एल में ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का किया गया उद्घाटन ।
माननीय झालसा रांची एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री मनोज चंद्र झा (प्रभार)के निर्देशानुसार आज दिनांक 23/2/2025 सिरसिया स्थित बद्री नारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री रामकृष्ण डीएवी सरिया एवं डीएवी सीसीएल में न्यायिक अधिकारीगण, एल ए डी सी एस, पैनल अधिवक्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं अन्य स्कूल प्रशासन के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थित में न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन न्याय सदन डोरंडा से किया गया ।
कार्यक्रम में श्री अमित कुमार अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम श्री राजेश कुमार बग्गा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ श्री हरिओम कुमार,
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गिरिडीह सुश्री सुशीला कुमारी, श्री महबूब आलम, श्रीमती कुमारी रूबी, एल ए डी सी एस गौरी शंकर सहाय, फैयाज अहमद, पुरुषोत्तम कुमार, रविकांत शर्मा, पैनल अधिवक्तागण मो. शाहनवाज, अमित कुमार, सूरज नयन, तृप्ति रंजना शामिल रहे ।
उद्घाटन समारोह में डीएवी संस्थान के झारखंड के सभी सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को कानूनी रूप से जागरूक करना, मौलिक अधिकारों की जानकारी देना एवं कानूनी सेवाओ की जरूरत वाले लोगों की मदद करना रहा। झालसा रांची में संपन्न हुए कार्यक्रम में सी सी एल डीएवी के छात्र पारस कुमार माजी को पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि झारखंड राज्य के सभी 72 डीएवी स्कूलों में कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी देने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया जाएगा। जिले में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं जिससे विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र लाभान्वित हो रहे और कानूनी साक्षरता क्लब के माध्यम से लोगों को जागरुक भी करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा जी ने कानूनी साक्षरता क्लब, बी एन एस डी ए वी, गिरिडीह को यह सुविधा प्रदान करने के लिए, अध्यक्ष झालसा के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि साक्षरता क्लब का प्राथमिक कार्य कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता फैलाना है। ताकि लोग अपने कर्तव्यों, मौलिक अधिकारों कानूनी नियमों के बारे में जागरूक हो सके। साथ ही विद्यार्थी कानून के क्षेत्र में व्याप्त संभावनाओं से परिचित हो अपने कैरियर की भी तलाश करेंगे। प्राचार्य ने डालसा, गिरिडीह से अनुरोध किया कि वे विधि के जानकार विशेषज्ञों के सहयोग से प्रतिमाह विद्यालय में कानून साक्षरता एवं जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को विधि एवं कानून संबंधी जानकारी से अवगत कराए ताकि कानून सम्मत जानकारी जन जन पहुंचाने के पावन संकल्प को हम पूरा कर सकें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पी एल वी अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार रिया कुमारी, कुलदीप यादव, रीता कुमारी, विद्यालय के शिक्षकगण श्री पी एस त्रिगुनाइत, श्रीमती शबाना रब्बानी, डी एन सिन्हा, पी के शर्मा, मौली दासगुप्ता, श्यामली घोष, नियाज़ अहमद, दीपांशु कुमार, श्री पाठक, रानू प्रकाश एवं देव बनर्जी आदि महत्वपूर्ण भूमिका रही
