मां चतुर्भुजी शक्ति पीठ में किए दर्शन
केतार प्रखंड के गोदाम का निरीक्षण शुक्रवार को जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के उपरांत दोनों अधिकारी केतार चतुर्भुजी शक्ति पीठ धाम पहुंचे और मां भगवती का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मौके पर मंदिर विकास समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं सचिव हेमंत पाठक ने पदाधिकारियों को मां का चित्र भेंट कर चुनरी से सम्मानित किया। इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने मंदिर विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति मंदिर परिसर में स्वच्छता एवं विधि-व्यवस्था को बेहतर ढंग से बनाए रख रही है।

