क्या ट्रंप पर हमले में ईरान का हाथ?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि ट्रंप पर हमले से कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी एजेंसियों को मानवीय सूत्रों से खुफिया जानकारी मिली थी कि ईरान पूर्व राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रच रहा है. सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी और बताया कि हत्या की टिप मिलते ही सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सुरक्षा काफी ज्यादा कड़ी कर दी थी.
हालांकि, सूत्रों ने यहां पर इस बात को साफ कर दिया कि ट्रंप पर शनिवार (13 जुलाई) को हमला करने वाले हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स का ईरान से कोई लेना-देना था. ट्रंप पर हुई गोलीबारी का ईरान से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. यहां अब सवालों के घेरे में खुद सीक्रेट सर्विस खड़ी हो गई है
