करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
खंरौधी थाना अंतर्गत चंदनी निवासी प्यारी मेहता उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब का करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्यारी मेहता का पुत्र दयानंद मेहता ने बताया की मेरे पिताजी समय 5:00 बजे की करीब अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में धान का बीज पानी पटाने गए थे उसी दौरान जब खेत में पानी पटवन किया हो था ।जब मोटर बंद करने के लिए तार उतार रहे थे उसी क्रम में यह घटना घाटी है
वही घटना की जानकारी मिलने पर खंरौधी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने को बोले तब पश्चात वही घर के परिजनों ने इनकार कर दिया तब खबर लिखे जाने तक खंरौधी पुलिस वापस हो गई इस मौके पर प्रमुख आभा रानी, उप प्रमुख देवता प्रसाद आर्य, चंदनी पंचायत के मुखिया रामगहन मेहता, उत्तम मेहता, रिंकू जोशी, पप्पू जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे
