जमीनी विवाद में धुरकी पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमीनी विवाद में धुरकी पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गढ़वा धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्शी गांव निवासी रामदास राम उम्र करीब 65 वर्ष पिता स्वर्गीय महेश राम एवं अरविंद कुमार गौतम उम्र 28 वर्ष पिता रामदास राम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर धुरकी पुलिस ने जेल दिया है आपको बताते चले की जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी वहीं धुरकी थाने में लिखित आवेदन के अधार पर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि धुरकी थाना कांड ,08/25 धारा 126(2)110(2)118(1)117(2)109.351(3) 3(5)Bns के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
