कनहर नदी से अवैध रूप से दो बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
कन्हर नदी से अवैध रूप से दो बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
गढ़वा धुरकी पुलिस ने अवैध रूप से बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में लाया गया है बिते रात्रि में गस्ती के समय करीब 9:20 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कनहर नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टर से मोटे दामों में बेच रहे हैं वही कदवा के रास्ते अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए। पु,अ,नि सुभाष कांत अकेला एवं स,अ,नि संजय कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ सीता मोड़ कदवा पहुंचे तो देखा कि दो अवैध बालू लोड अवैध ट्रैक्टर आ रहा था वही सिता मोड़ से कदवा कि ओर जा रहा था तभी पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया तो चालक पुलिस के गाड़ी को देखकर भागने लगा एक ट्रैक्टर बालू बालू को रोड़ पर गिरा दिया और दुसरा ट्रैक्टर खड़ा कर भागने में सफल रहा वहीं दूसरी ट्रैक्टर के चालक भी बालू लोड ट्रैक्टर को रोड पर ही छोड़कर भागने लगा वहीं पुलिस के द्वारा चालक को पकड़ने काफी प्रयास किया गया परंतु चालक जंगल के रास्ते का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा वहीं ट्रैक्टर के ऊपर लोड बालू के संबंध में आसपास पता करने का प्रयास किया परंतु उसे संबंध में कुछ पता नहीं चल सका तत्पश्चात गस्ती द्वारा अवैध बालू लोड महिंद्रा 475 DI एवं दूसरा महिंद्रा 415 DI XL plus दोनों ट्रैक्टर को थाना लाया गया काफी देर तक थाना परिसर में रखने के उपरांत उसे ट्रैक्टर में बालू के संबंध में कोई व्यक्ति उपस्थित होकर ट्रैक्टर पर लोड बालू के संबंध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया वही थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। कान्हार नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहे हैं इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है वहीं प्रभारी ने बताया कि कनहर नदी से अवैध रूप से बालों की कारोबार नहीं चलेगी।
