सीआरपीएफ के नेतृत्व में सिविल एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

सीआरपीएफ के नेतृत्व में सिविल एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम बांसकरचा में सीआरपीएफ सी/11 बटालियन के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत अति गरीब किसान व ग्रामीणों के जीवन-यापन को सुलभ बानने, खेती की ओर प्रेरित करने और उनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया गया।वही बुजुर्ग को कंबल , बर्तन , बच्चे को फुटबॉल , सिलेट , अन्य जरूरत के समान वितरण किया गया ।आम जन समुदाय को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमित रूप से जन कल्याणकारी कार्यकम चलाते रहें।
साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोग को दवा का वितरण की गया ।उम्मीद है इस वर्ष और भी बहुत सारी जन कल्याणकारी योजना से लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री यादराम बुनकर , कमांडेंट 11 बटालियन , सी एम ओ श्री मति अमूल्य कुजूर , श्री पिताबसा पांडा, द्वितीय कमान श्री सोमनाथ यादव ,उप कमांडेंट श्री नीरज कुमार , सहायक कमांडेंट श्री राजीव कुमार , महुआडांड़ थाना प्रभारी श्री अवनीश कुमार , एवं अकसी पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।