झाबर में दो दिवसीय विशाल जतरा मेला आज से सभी तैयारियां पूरी
बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित झाबर ग्राम के देवी मंडप परिसर में दो दिवसीय जतरा मेला आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जिसकी तैयारियां आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। वही मेला प्रारंभ होने के पूर्व विधि विधान पूर्वक विधिवत पूजा अर्चना किया जाएगा। इस मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और मेला में झूला टोरा टोरा के साथ-साथ ब्रेक डांस झूला आदि आए हुए हैं चाइनीस फास्ट फूड के साथ-साथ कई व्यंजन की दुकान लगाई जा रही है सिंगार आदि की दुकान लगना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे बच्चों युवाओं और किशोर अवस्था के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। वहीं आयोजन समिति के लोगों ने इस मेले में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

