इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा पियाऊ सेवा का शुभारंभ
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा पियाऊ सेवा का शुभारंभ
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के9 लिए पियाऊ सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा के अंतर्गत गिरिडीह और पचंबा के कुल 8 स्थानों पर ठंडे व स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई है, जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके।
सिर्फ पानी ही नहीं, क्लब समय-समय पर पियाऊ केंद्रों पर गुड़, चना, सत्तू और खीरा जैसी पौष्टिक व ताजगी देने वाली चीज़ों का भी वितरण करता है, जिससे राहगीरों को ऊर्जा मिल सके।
क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य न केवल गर्मी में राहत देना है, बल्कि समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देना भी है।
मौके पर क्लब सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला ट्रेजर स्मृति आनंद आईपीपी सुमन गौरी सरिया शशि जैन रश्मि गुप्ता आदि सदस्य भी मौजूद थे।
आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करती रहेगी।
