इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा 51 छाते वितरित किए गए
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा 51 छाते वितरित किए गए
गिरिडीह:- इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय सेवा परियोजना के तहत 51 छाते मज़दूरों के बीच वितरित किए गए। सभी छातों पर इनर व्हील लोगो एवं क्लब का नाम अंकित था, जिससे क्लब की ब्रांडिंग भी सुनिश्चित हो सके।
यह सेवा कार्य कार्मेल स्कूल के निकट उन मज़दूरों के लिए किया गया जो रोज़गार की प्रतीक्षा में वहीं बैठते हैं। इस पहल का उद्देश्य उन्हें चिलचिलाती धूप से कुछ राहत प्रदान करना था।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, पीडीसी पूनम सहाय, दीप्ती सिन्हा, आईपीपी सुमन गौरीसरिया और तनुजा भूषण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन सदैव समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का संकल्प लेता है।
