गिरिडीह का गौरव: आयुष ने CBSE 10वीं में 96% के साथ टॉप 10 में बनाई जगह
आयुष ने सीबीएसई 10th की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। इसके साथ ही गिरिडीह BNS DAV विद्यालय अंतर्गत टॉप 10 में पांचवा स्थान प्राप्त किया ।
अभिभावक भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार वर्मा,माता संगीता मेहता ने बेटे की यह उपलब्धिके बारे में बताया कि rहमारे लिए भावनात्मक एवं गर्व महसूस करने वाला क्षण है । आयुष को उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हम सभी का बहुत सारा आशीर्वाद है।
