गिरिडीह के वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी गोबर्धन लाल का निधन, शोक की लहर”
गिरिडीह के उद्योगपति जयप्रकाश लाल,विजय लाल और पूर्व विधायक मुन्ना लाल के पिता एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति-सह-समाजसेवी गोबर्धन लाल का 87 वर्ष की उम्र में दुर्गापुर में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह हृदयाघात से उनका देहांत हो गया। लाल स्टील व नैयाडीह हाईटेक जैसे उद्योगों के संस्थापक गोबर्धन लाल समाज सेवा में भी अग्रणी रहे। उनके निधन से गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ गई, सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पहुंच श्रद्धांजलि दी।
लाल स्टील के प्रबंध निदेशक गोवर्घन लाल के निधन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं शोक संपत परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें l
